संसदीय समिति........10 और 11 मई को धर्मशाला प्रवास पर..... ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों का लेगी जायजा
अक्स न्यूज लाइन -- धर्मशाला , 26 अप्रैल 2023
सांसद कनिमोझी करुणानिधि की अध्यक्षता वाली ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय से संबद्ध संसदीय समिति 10 और 11 मई को धर्मशाला प्रवास पर रहेगी। इस दौरान समिति संबंधित विभागों के कार्यों, कार्यप्रणाली, सुविधाओं एवं स्थितियों का जायजा लेगी।
संसदीय समिति के प्रवास की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने यह जानकारी दी। संसदीय समिति के प्रवास के दौरान विभिन्न विभागों के समन्वय को लेकर उपायुक्त कार्यालय में आयोजित इस बैठक में विभागों जिम्मेदारियों को सुनिश्चित किया गया।
तीन विकास खंडों का करेगी दौरा
उपायुक्त ने बताया कि 15 सदस्यों की संसदीय समिति 10 मई को फील्ड विसिट करेगी। उन्होंने बताया कि फील्ड विसिट के दौरान समिति जिला कांगड़ा में ग्रामीण विकास एवं पंचायती विभाग से संबंधित कार्यों का जायजा लेगी और उनकी समीक्षा करेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान समिति सदस्य धर्मशाला, नगरोटा और भवारना ब्लॉक में केंद्र सरकार की परियोजनाओं और उनके क्रियान्वयन का निरीक्षण करेगी।
इन कार्यों का लेगी जायजा
उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास संसदीय समिति द्वारा प्रवास के दौरान धर्मशाला, नगरोटा और भवारना विकास खंड में स्वच्छ भारत अभियान, मिशन धनवंतरी, अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा संबंधित कार्यों का अवलोकन किया जाएगा।
11 मई को होगी अधिकारियों साथ बैठक
उन्होंने बताया कि 11 मई को धर्मशाला के होटल डी पोलो में समिति सदस्य प्रदेश और जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि अधिकारियों साथ आयोजित बैठक में समिति सदस्य ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के कार्यांे, परियोजनाओं और यहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस दौरान बैंक के अधिकारी भी बैठक में भाग लेकर ग्रमीण विकास और पंचायती राज विभाग की परियोजनाओं के क्रियान्वयन में उनकी भूमिका और गतिविधियों के बारे में बताएंगे।
यहां करेंगे भ्रमण
इसके उपरांत समिति सदस्य धर्मशाला टी गार्डन, एचपीसीए स्टेडियम, युद्ध संग्रहालय और निर्वासित तिब्बत सरकार की संसद का भ्रमण करेंगे।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को संसदीय समिति के प्रवास को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 12 मई को समिति का धर्मशाला से वापसी का कार्यक्रम है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर, एसडीएम धर्मशाला धर्मेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।