हिमाचल सरकार की मोहर वाली चोरी करके ले जाई जा रही 75 जीआई पाईपें बरामद की.....
आरोपियों क ो अदालत ने पुलिस रिमांड में भेजा
नाहन 28 जून :बीती रात 10 बजे के करीब पुलिस चौकी यशवन्तनगर की टीम
ने गश्त के दौरान धरौली के पास एक पिकअप वाहन से हिमाचल सरकार की मोहर वाली 75 जीआई पाईपें बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने हिरासत में लिए गए दो आरोपियों को मंगलपवार को राजगढ की अदालत में पेश किया है। अदालत ने आरोपियों को 1 जुलाई तक के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए है। जिले के एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि
पिकअप वाहन नम्बर एचआर-68-6856 से जीआई लोहे की 75 पाईपें बरामद हुई है। इन पाईपों पर हिमाचल सरकार की मोहर खुदी हुई थी। पिक अप वाहन में उस समय चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे जिसमें एक जींद, हरियाणा तथा दूसरा गांव
माजरा, कैंथल, हरियाणा निवासी है । दोनों आरोपी पुलिस को उक्तपाईपों को परिवहन करने के सम्बन्ध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर सके। एसपी ने बताया कि शुरूआती पूछताछ पर पाईपें
चोरी करके ले जा रही थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ में चोरी
का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को न्यायिक मैजिस्ट्रेट राजगढ़ में पेश किया न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 1 जुलाई तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए है।