नाहन: ट्रक से पकड़ी 2.014 किलो ग्राम चुरा पोस्त, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज..

नाहन: ट्रक से पकड़ी 2.014 किलो ग्राम चुरा पोस्त, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  08 जनवरी : 
पांवटा साहिब में एक ट्रक की तालाशी के दौरान पुलिस की Special Detection 2.014 किलो ग्राम चुरा पोस्त बरामद की गई है। आरोपी के के खिलाफ पांवटा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट एक्ट मे मामला दर्ज किया गया है।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि ट्रक में सवार में  एक व्यक्ति को 2.014 किलो चुरापोस्ट/भुक्की के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान मोहित शर्मा पुत्र श्री पवन शर्मा निवासी भुपपुर डा0 व तह० पावंटा साहिब जिला सिरमौर के रूप में हुई है। आ
रोपी के कब्जे से 2.014 किलो चुरा पोस्त व  ट्रक न0 HP17G-5469 बरामद किया गया है।आरोपी इस ट्रक में  चुरापोस्त छुपा कर ले जा रहा था। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पाँवटा साहिब में धारा 15-61-85 ND&PS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर दिया गया जिसमें आगामी जाँच की जा रही है।