डॉ. वाई एस परमार महाविद्यालय नाहन में सम्मान समारोह का आयोजन
अक्स न्यूज लाइन नाहन 05 मार्च :
डॉ. वाई एस परमार राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय नाहन में इतिहास विभाग के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इतिहास विभागाध्यक्ष बी आर ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ प्रेमराज भारद्वाज, उपप्राचार्य डॉ उत्तमा पांडे व सहायक आचार्य इतिहास डॉ पंकज चांडक द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा की गई। तत्पश्चात सत्र 2023-24 में इतिहास विभाग के द्वारा आयोजित की गए विभिन्न गतिविधियों से सभी को अवगत कराया। इस समारोह के दौरान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें टीम सिंधु की रवीना, संजना व तनुजा प्रथम रहीं।
वर्षभर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं के विजेताओं जैसे इतिहास लेखन कला में कुमारी शीतल, प्रीति व नेहा व तस्वीरों में इतिहास में सुमन,विजय व सुजाता क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें। इस समारोह के दौरान सिरमौर के इतिहास को दर्शाते ऐतिहासिक पिक्चर की प्रदर्शनी, छात्र व छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के शास्त्रीय व पहाड़ी नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रेम राज भारद्वाज ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों कों उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में डॉ पंकज चांडक ने उपस्थित मुख्य अतिथि सहित सीनियर प्रोफेसर डॉ उत्तमा पांडे, डॉ नीलकांत, डॉ यशपाल, डॉ कमल डोगरा, डॉ रिचा, प्रो भारती व प्रो नवदीप का धन्यवाद ज्ञापित किया।