भीड़ नियंत्रण पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
ऊना, 29 दिसम्बर - राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, दिल्ली तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, ऊना के संयुक्त तत्वाधान में चिंतपूर्णी में आयोजित तीन दिवसीय प्र्र्र्र्र्रशिक्षण शिविर का वीरवार को समापन हो गया। समापन शिविर में उपायुक्त राघव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस शिविर में चिंतपूर्णी मंदिर प्रशासन, पुलिस विभाग, गृह रक्षक 12वीं बटालियन के अधिकारी व कर्मचारी तथा चिंतपूर्णी और डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी के स्थानीय स्वयंसेवकों को भीड़ नियंत्रण के प्रबन्धन बारे प्रशिक्षित किया गया।
उपायुक्त ने शिविर में भाग ले रहे प्रतिभागियों से भीड़ नियंत्रण और प्रबन्धन के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। तीन दिवसीय कार्यशाला में 58 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ज़िला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ऊना के ट्रेनिंग एण्ड कैपेसिटी बिल्डिंग कॉआर्डिनेटर सुमन चहल ने किया।