घर से बरामद हुई साढ़े सात किलो ग्राम चरस, पुलिस ने आरोपी दबोचा
अक़्स न्यूज लाइन,शिमला --04 अप्रैल
शिमला जिले के चौपाल ब्लॉक की कुपवी तहसील के गांव धार चांदना में पुलिस ने कारवाई करके साढ़े सात किलोग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसकेखिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी मोहन लाल अपने घर में चरस बेचने धंधा क र रहा है। सूचना के आधार पर एक विशेष टीम ने बीती रात आरोपी के घर की तलाशी ली तथा चरस की खेप बरामद की।
डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि चरस के मामले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अपने घर पर ही चरस बेचने का धंधा कर रहा था।