जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की सातवी तिमाही बैठक
उन्होंने शिक्षा तथा चिकित्सा विभाग को उनके विभागों द्वारा चलायी जा रही आधार मशीनों का शत प्रतिशत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपने 0-5 वर्ष के बच्चों का नामांकन करने तथा 5 और 15 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट करवाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि यदि आधार धारक द्वारा उक्त आयु पूरी करने के 2 वर्ष के भीतर बायोमेट्रिक को अपडेट नहीं किया जाता है तो उस स्थिति में उसका आधार निष्क्रिय हो सकता है। उन्होंने कहा कि अनिवार्य बॉयोमीट्रिक अपडेशन 5-7 वर्ष और 15-17 वर्ष की आयु तक निःशुल्क उपलब्ध है।
बैठक में राणा प्रीतपाल सिंह उप-निदेशक तथा सुखविन्द्र सिंह क्षेत्रीय कार्यालय यूआईडीएआई चण्डीगढ़, जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।