DIET में Performance Grading Index सन्दर्भ में कार्यशाला

DIET में Performance Grading Index सन्दर्भ में  कार्यशाला

अक्स न्यूज   लाइन .. नाहन, 07  दिसम्बर
समग्र शिक्षा के अंतर्गत आज जिला स्तर पर Performance Grading Index और U-DISE PLUS के सन्दर्भ में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला में राज्य परियोजना निदेशालय समग्र शिक्षा कार्यालय शिमला से State MIS Incharg सतीश कौशल व Assistant Programmer  यादवेंदर शर्मा ने बतौर Resource Presons की भूमिका निभाई |  कार्यशाला का शुभ आरंभ जिला परियोजना अधिकारी  हिमांशु भारद्वाज ने किया |

जिला MIS Coordinator  संजीव सोलंकी ने इस कार्यशाला में आए विभिन्न शिक्षा खंडों से आए खण्ड परियोजना अधिकारी, खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक MIS Coordinators व Accountant Assistant का स्वागत किया और कार्यशाला के विषय से अवगत करवाया | 

इस कार्यशाला की अध्यक्षता प्रधानाचार्य  हिमांशु भारद्वाज ने की | इस कार्यशाला में  Performance Grading Index और U-DISE PLUS के सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा की गई | सभी प्रतिभागियों ने बड़ी एकाग्रता के साथ इन सब बिन्दुओं को ध्यान से सुना|  सतीश कौशल जी ने Performance Grading Index और U-DISE PLUS में भरे गए डाटा के बारे में विस्तार से चर्चा की, 

उन्होंने बताया Performance Grading Index पोर्टल पर कुछ डाटा (जैसे NAS,U-DISE,Vidhyanjli, PM Poshan आदि) खुद से POPUP होता है और कुछ डाटा Manualy भरना पड़ता है और दूसरी तरफ  यादवेंदर शर्मा ने U-DISE PLUS Format, School Profile & Facility, Teacher Module व Student Module के बिंदुओं पर चर्चा की गई और किस तरह से अध्यापक और बच्चों का डाटा ठीक करना है उसके बारे में भी बताया गया| 
Arya वर्तमान में 2023-24 का सभी स्कूलों का U-DISE PLUS डाटा भरा जा रहा है उस पर एक प्रेक्टिकल session भी लिया गया है |

जिला MIS Coordinator  ने बताया की शिक्षा की गुणवता जांचने के लिए U-DISE Protal का प्रयोग किया जा रहा है | UDISE Portal पर हर विद्यार्थी व हर अध्यापक को एक Unique ID Assign की गई है| अब UDISE Portal पर प्रत्येक विद्यार्थी व अध्यापक को Import भी किया जा सकता है |
 कार्यशाला में विभिन्न शिक्षा खंडों व DIET के पचास प्रतिभागियों ने  उपस्थिति दर्ज करवाई| इस कार्यशाला में  Section Officer अनिल चौहान,  संजीव सोलंकी,  कनिष्ठ अभियंता तपेंदर सिंह,  अर्चना शर्मा, डाइट व समग्र शिक्षा के स्टाफ ने भी भाग लिया |