टीजीटी मेडिकल नॉन मेडिकल में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के भरे जाएंगे 39 पद, 27 व 28 सितंबर को होगी काउंसलिंग.....

टीजीटी मेडिकल नॉन मेडिकल में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के भरे जाएंगे 39 पद, 27 व 28 सितंबर को होगी काउंसलिंग.....

  अक्स न्यूज लाइन - बिलासपुर, 21 सितंबर 
बिलासपुर जिला में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के माध्यम से  टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल में टैट पास (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों) के बैच आधार पर 39 पद भरे जाएंगे। 
जिसमें टीजीटी नॉन मेडिकल के 19 पद और टीजीटी मेडिकल के 20 पद भरे जाएंगे। इन पदों को भरने के लिए 27 सितंबर और 28 सितंबर 2023 को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय बिलासपुर में सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।
 टीजीटी नॉन मेडिकल में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के अनारक्षित वर्ग के लिए 08 पद अप टू अगस्त, 2003 बैच, ओबीसी (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों) के लिए 06 पद
अप टू दिसम्बर, 2005 बैच, एससी (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों) के लिए 04 पद अप टू दिसम्बर, 2018 व एसटी (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों) 01पद श्रेणी में दिसम्बर, 2021 बैच के आधार पर भरे जाएंगे। 
इसके अतिरिक्त टीजीटी मेडिकल में अनारक्षित वर्ग (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों) के लिए 13 पद अप टू दिसम्बर, 2007, ओबीसी वर्ग (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों) के लिए 02 पद अप टू दिसम्बर, 2010, एससी श्रेणी (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों) के लिए 04 पद  अप टू 2017 बैच व एसटी श्रेणी (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों) के लिए 01पद
 में अब तक के बैच आधार पर भरे जाएंगे। 
उपरोक्त बैच व श्रेणी में पात्र अभ्यर्थी काउंसलिंग पत्र के साथ प्रेषित किए गए बायोडाटा फॉर्म को भरें और अपनी शैक्षणिक और व्यावसायिक दस्तावेजों की फोटोस्टेट कॉपी के साथ निर्धारित किए गए स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
और अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नंबर 01978 -222589 और मोबाइल नंबर 8580700133 पर संपर्क कर सकते हैं।