अक्स न्यूज लाइन मंडी, 26 सितंबर :
कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) धनोटू में आज संजीव गुलेरिया, अध्यक्ष, एपीएमसी मंडी की अध्यक्षता में एक किसान-खरीदार विक्रेता बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक किसानों और खरीददारों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने और एचपी-शिवा ब्रांड के तहत उत्पादित उच्च गुणवत्ता वाली उपज को एपीएमसी से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा कृषि-बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अनेक पहल की गई हैं। प्राकृतिक खेती के माध्यम से उगाए गए गेहूं व मक्का की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करते हुए इसके दामों में कई गुना बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा किसान-बागवानों की फसलों को उचित बाजार उपलब्ध करवाने के लिए भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने किसान-खरीददारों के साथ समन्वय के लिए एचपी शिवा परियोजना की पहल की सराहना की और एपीएमसी की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि एपीएमसी एचपीशिवा की उपज की मार्केटिंग में हर संभव मदद करेगी। यह पहल किसानों को उनकी मेहनत का उचित दाम दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
डॉ. संजय गुप्ता, उप-निदेशक बागवानी मंडी एवं विपणन समिति एचपी शिवा परियोजना के प्रमुख, ने इस अवसर पर कहा कि विभाग परियोजना के तहत क्लस्टरों की उपज के बेहतर विपणन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में किसानों को उनकी उच्च गुणवत्ता वाली उपज का सर्वोत्तम मूल्य सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में एपीएमसी के विक्रेताओं और सीएचपीएमए क्लस्टरों के किसानों ने भाग लिया। इस दौरान जिला मंडी के क्लस्टरों से आने वाली उपज के विपणन (मार्केटिंग) को लेकर खरीदारों और विक्रेताओं के बीच विस्तार से चर्चा हुई।
विक्रेताओं ने किसानों द्वारा लाए गए उपज के नमूनों में गहन रुचि दिखाई। उनकी मांग को देखते हुए, अगले सप्ताह तक किसानों से 550 किलोग्राम फलों की खरीद की मांग की गई है, जिससे किसानों में उत्साह का माहौल है।
बैठक में डॉ. राजेश शर्मा, जिला समन्वयक एचपी शिवा, भूपिंदर सिंह ठाकुर, सचिव, एपीएमसी और बागवानी विभाग तथा हिमाचल प्रदेश राज्य विपणन बोर्ड के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।