अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 26 सितंबर :
जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांग पिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में सड़क सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसके अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की। इस दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने लोक निर्माण व पुलिस विभाग को जिला के संवेदनशील स्थानों में क्रैश बैरियर लगाने व यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला की आम जनता को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी व नियमों का कढ़ाई से पालना सुनिश्चित करने के प्रति जागरूक करने को कहा ताकि जिला में सड़क दुर्घटना को पूर्णतः समाप्त किया जा सके।
बैठक में बताया कि गया जिला में वर्ष 2025 से अब तक कुल 5557 सड़क दुर्घटनाओं के मामले हैं। 202 मामले शराब पीकर गाड़ी चलाने के हैं, 4977 मामले ओवरस्पीडिंग वाहन चलाने के हैं और 38 मामले मोबाइल फोन का प्रयोग करने के हैं। इस अवधि के दौरान 172 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए क्षेत्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकरण को सिफारिश के लिए दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर ने बताया कि किन्नौर पुलिस द्वारा नशा करके वाहन चलाने के मामलों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिला में शादियों के दौरान जिस घर में भी शादी होगी उस घर के नजदीक पुलिस नाका लगाया जाएगा और नशे में वाहन चलाने पर वाहन चालक का लाइसेंस सस्पेंड तक किया जा सकता है। उन्होंने जिला के सभी प्रधानों व अन्य जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे आपसी समन्वय से लोगों को शराब पीकर वाहन न चलाने के प्रति जागरूक करें। उन्होंने बताया कि मानव जीवन अमूल्य है तथा शराब पीकर हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना जिला पुलिस का कर्तव्य है तथा क्षेत्र की प्रबुद्ब जनता से आह्वान किया कि वे इस मुहिम में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और लोगों को सड़क सुरक्षा के संदर्भ में जागरूक करें।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश नेगी, ड्रग निरीक्षक विद्या सेन नेगी, उप निदेशक उच्चतर शिक्षा कुलदीप सिंह डोगरा, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा डा अरुण गौतम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।