समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्यान्वित की जा रही नवीन योजनाएं - संजय अवस्थी
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों-बागवानों की आर्थिकी में सुधार के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। गाय के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 38 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 45 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 47 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 55 रुपए प्रति लीटर किया गया है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों की दृष्टि से ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। जहां एक ओर राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने के लिए सघन प्रयास किए जा रहे है वहीं छात्र-शिक्षक अनुपात को बेहतर बनाने के लिए विद्यालयों का युक्तिकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युक्तिकरण के साथ प्रदेश सरकार यह भी सुनिश्चित बनाएगी कि छात्रों को आवश्यकतानुसार बेहतर परिवहन सुविधाएं भी मिलें। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ाएं।
उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय अर्की में एम.ए. अंग्रेजी व इतिहास की कक्षाएं आरम्भ हो चुकी हैं तथा आगामी वर्ष से एम.ए. हिन्दी व राजनीति विज्ञान की कक्षाएं भी आरम्भ की जाएंगी।
संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सड़क क्षेत्र में अधोसंचनात्मक विकास के साथ-साथ पर्यटन विकास की सम्भावनाएं भी तलाशी जा रही है। यह प्रयास किया जा रहा है कि अर्की विधानसभा क्षेत्र न केवल प्रदेश का सबसे आदर्श विधानसभा क्षेत्र बने अपितु अनछुए पर्यटक स्थलों को विकसित करने में भी अग्रणी हो।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए लोगों के मध्य एकजुटता का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र का सर्वागींण विकास उनका उद्देश्य है और इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।
संजय अवस्थी ने पंचायत घर के निर्माण के लिए अपनी भूमि दान देने के लिए धनीराम व उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पंचायत घर के विस्तारीकरण के लिए अतिरिक्त राशि देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत जघून में पशु औषधालय के निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है और भविष्य में शीघ्र ही लोगों को यह सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत जघून में उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के लिए उच्च स्तर पर मामला उठाया जाएगा। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत जघून की प्रधान अमिता देवी, ग्राम पंचायत जघून के उप प्रधान कली राम, वार्ड सदस्य लक्ष्मण, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप व रमेश ठाकुर, खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार तन्मय कंवर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ. तारा चंद नेगी, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता शशिपाल, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियन्ता विवेक कटोच, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।