तकनीकी शिक्षा मंत्री ने जारी किया स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों का गिफ्ट पैक ‘व्यास प्योर’

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से तैयार किया गया यह गिफ्ट पैक महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस ब्रांड के माध्यम से न केवल महिला समूहों को अपने उत्पादों को बाजार में पहचान और प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलेगा, बल्कि उन्हें आर्थिक उन्नति का भी मार्ग प्रशस्त होगा।
उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि गिफ्ट पैक से आगे बढ़कर समय की आवश्यकताओं के अनुसार नए उत्पाद विकसित किए जाएं। विशेषकर पुदीना, मोरिंगा, कड़ी पत्ता का पाउडर तथा कच्ची हल्दी की ड्राई स्लाइस तैयार करने की दिशा में प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि आज के समय में डिहाइड्रेटेड फल एवं सब्जियों के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। हमारे आसपास उपलब्ध अनेक प्राकृतिक उत्पादों को पाउडर अथवा स्लाइस के रूप में बाजार में उतारा जा सकता है, जिससे उन्हें बेहतर मूल्य प्राप्त होगा और उपभोक्ताओं को स्वास्थ्यवर्धक विकल्प भी मिलेंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ‘व्यास प्योर’ गिफ्ट पैक को त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए बाजार में उतारा गया है। इसके माध्यम से महिला समूहों को विपणन की सशक्त सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस गिफ्ट पैक में हल्दी, हर्बल चाय, इंस्टेंट खीर तथा चटनी को शामिल किया गया है। इस पैक को जिला में आने वाले अति विशिष्ट व्यक्तियों को भेंट स्वरूप प्रदान करने के साथ-साथ ‘हिमइरा’ प्लेटफॉर्म से भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ब्रांड के अंतर्गत ब्रांडिंग और पैकेजिंग की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि उत्पादों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जिला के अनेक स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं भी उपस्थित रहीं।