मनाली में विभिन्न मुद्दों को लेकर एक बैठक का आयोजन

मनाली  में विभिन्न मुद्दों को लेकर एक बैठक का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 30 दिसम्बर : 

मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गौड़ की अध्यक्षता  में सोमवार को  मनाली  में विभिन्न मुद्दों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया

बैठक में  अवैध  ड्रग कारोबार करने वालों  तथा वेश्यावृत्ति जैसे गैर कानूनी धंधे में लिप्त लोगों  पर अंकुश लगाने सहित शहर में भिक्षावृत्ति, निकासी नालियों को ढकने,   शहर के  विभिन्न स्थानों से  अतिक्रमण को हटाने,  ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने,  विद्युत आपूर्ति को निर्बाध  रूप से सुनिश्चित करने तथा अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर चर्चा की गई।

भुवनेश्वर  गौड़   ने बताया कि इन सभी मुद्दों को लेकर तथा शहर में व्यवस्था को  बेहतर बनाने के लिए प्रयास करने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं

उन्होंने पुलिस, जल शक्ति, नगर निगम,  टूरिज्म काउंसिल, नगर नियोजन इत्यादि विभागों को संबंधित मुद्दों पर शीघ्र  कार्यवाही करने के निर्देश दिए

बैठक की कार्यवाही का संचालन उपमंडल अधिकारी मनाली रमन शर्मा ने किया।   बैठक में डीएसपी केडी शर्मा सहित होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, वोल्वो बस संगठन,  व्यापार मंडल तथा ऑटो रिक्शा यूनियन इत्यादि विभिन्न संगठनों तथा अन्य हितधारक उपस्थित थे