अक्स न्यूज लाइन बिंदिया ठाकुर, सुजानपुर 19 फरवरी
ग्राम पंचायत दई दा नौण के अंतर्गत डलवाना से धंगोटा ब्राह्मणा सड़क मार्ग पर बनने जा रहे लगभग 10 मीटर स्पेन का विधायक सुजानपुर कै रणजीत सिंह जी के द्वारा शिलान्यास किया गया। विधायक ने बताया की इस पुली का निर्माण लगभग 20 लाख रु की राशी से किया जाएगा और 5 लाख से सड़क सुधार किया जाएगा और अंत में विधायक द्वारा जनसमस्यायों क़ो सुना गया। इस मौके पर कांग्रेस नेता राजिंदर वर्मा जी, पूर्व प्रधान अमन जी, लोकनिर्माण विभाग के xen भाटिया जी, sdo नितीश जी व अन्य अधिकारी गण कांग्रेस नेता नेत्रियां व स्थानीय जनता उपस्थित रही