पुलिस भर्ती : 834 अभ्यार्थियों में से 179 हुए सफल, 654 रह गए शारीरिक दक्षता परीक्षा में

पुलिस भर्ती : 834 अभ्यार्थियों में से 179 हुए सफल, 654 रह गए शारीरिक दक्षता परीक्षा में

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 19 फरवरी :  
 पुलिस लाईन नाहन मे महिला व पुरुष के आरक्षी पद हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मति अंजुम आरा की अध्यक्षता मे शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक माप दंड परीक्षा हेतु पुलिस भर्ती आयोजन किया जा रहा है। पुरुष आरक्षी पद हेतु शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक माप दंड परीक्षा के आयोजन दौरान आज कुल 1200 पुरुष अभ्यर्थीयों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ऐड्‌ड्मिट कार्ड जारी किए गए थे। जिनमे से कुल 834 पुरुष अभ्यर्थीयों ने भाग लिया।

शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक माप दंड परीक्षा के दौरन कुल 834 पुरुष अभ्यर्थीओं में से 179 ने यह परीक्षा पास की है तथा 654 पुरुष अभ्यर्थी यह परीक्षा पास करने में असफल रहे ।