जगत सिंह नेगी ने कोठी माता मंदिर में नवाया शीश समस्त लोगों के लिए सुख-शांति व समृद्धि की कामना की
राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर के कल्पा उपमण्डल स्थित देवी चण्डिका कोठी माता मंदिर में शीश नवाया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सहित जिला किन्नौर के समस्त लोगों की सुख-शांति व समृद्धि के लिए माता से कामना की।
उन्होंने कहा कि देवी चण्डिका माता को जिला किन्नौर के समस्त देवी-देवताओं में से अधिक शक्तिशाली माना जाता है तथा इनका आर्शीवाद सदैव जिला किन्नौर के लोगों पर रहता है।
इस अवसर पर किनफैड के अध्यक्ष चंद्र गोपाल नेगी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी सहित अन्य उपस्थित रहे।
जगत सिंह नेगी मिले निचार हादसे में मृतकों व घायलों के परिजनों से
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की तथा मृतको के प्रति जताया गहरा शोक
राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी आज निचार उपमण्डल में हुए सड़क हादसे में मृतकों व घायलों के परिजनों से मिले तथा उन्हें ढांढस बधाया। उन्होंने मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री मृतकों के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी की रात को निचार उपमण्डल में हुए सड़क हादसे में वाहन नम्बर एचपी 26-बी 4000 में चार लोग सवार थे जिसमें महावीर सिंह सुपुत्र सोहन लाल तथा अमर सिंह पुत्र राम कृष्ण गांव रोक्चरंग डाकघर नाथपा तहसील निचार की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा चंद्र भगत पुत्र बिहारी लाल, गांव ग्रादे व जगदेव पुत्र गया राम, गांव पूजे तहसील निचार हादसे में घायल हुए थे जिन्हें उपचार के लिए रामपुर अस्पताल रैफर किया गया है तथा दोनों घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं।