अखिल भारतीय पेंशनर्स दिवस पर 80 वर्ष पूरे करने वाले 16 पेंशनर्स को सम्मानित
नाहन,17 दिसंबर : जिला सिरमौर पेंशनर्स एंव वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा अखिल भारतीय पेंशनर्स दिवस के अवसर पर नाहन में पेंशन दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी विनोज शर्मा ने शिरकत क ी। समारोह की अध्यक्षता शहर के प्रतिष्ठित समाज सेवी सुखदेव शर्मा ने की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि का संस्था के अध्यक्ष रामस्वरूप चौहान, रवि दत शर्मा कोषाध्यक्ष, धनवीर ठाकुर संयुक्त सचिव, आर पी एस ठाकुर महासचिव ने शाल ओढ़ा कर स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से प्रारम्भ किया गया । समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप चौहान इस मौके पर समिति की गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण देते हुए पेंशनर्स को सर्वोच्च न्यायालय में सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए आदेश पारित करवाने वाले दिवंगत श्री डी एस नकारा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । समारोह में 80 वर्ष पूरे करने वाले 16 पेंशनर्स को सम्मानित किया गया। सदस्यों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विनोज शर्मा ने कहा कि पेंशन सेवा निवृत्त पेंशनर्स का विधि सम्मत अधिकार है। जिस पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी डी एस नकारा केस में मोहर लगाई गई है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर पेंशनर्स एंव वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति पेंशनर्स के लिए भगीरथ कार्य कर रही है। समय समय पर पेंशनर्स को लाखों रुपए के वित्तीय लाभ दिलाने में सफल रही है। समिति के सेवा निवृत प्रिंसिपल अमर सिंह चौहान, सदस्य बलदेव राज कक्कड़ द्वारा सम्बोधित किया गया। समिति के महासचिव आर. पी.एस. ठाकुर ने कहा कि इस समय समिति के समक्ष जनवरी 2016 से पहले रिटायर होने वाले पेंशनर्स को पेंशन रिवीजन का लाभ दिलाने एवं 1 जनवरी 2016 के उपरांत सेवा निवृत्त हुए पेंशनर्स को अतिरिक्त ग्रेच्युटी, लीव एनकैशमैंट एवं कमयुटेशन की बकाया राशि का भुगतान कराने का चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसे समिति राज्य इकाई के सहयोग से अंतिम अंजाम तक लेकर जायेगी। इस अवसर पर समिति के सदस्य व अन्य लोग उपस्थित रहे।