ए.वी.एन. स्कूल में छात्रों ने वि‍ज्ञान मॉडल के जरिए समझाया आम जीवन में वि‍ज्ञान का महत्व

ए.वी.एन. स्कूल में छात्रों ने वि‍ज्ञान मॉडल के जरिए समझाया आम जीवन में वि‍ज्ञान का महत्व



नाहन,17 दिसंबर :शहर के विख्यात शिक्षण संस्थान ए. वी.एन. सीनियर सैकैंडरी स्कूल में शनिवार को स्कूल के विद्यार्थियों ने साइंस और सामाजिक शास्त्र विषय से सम्बंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रर्दशनी में बड़े सरल ढंग से साइंस और समाज वि‍ज्ञान विषय पर मॉडल के द्वारा विभिन्न जटिल विषयों को समझाने का सफल प्रयास किया गया। इस बहुउ्येशीय प्रदर्शनी का उदघाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य के.के. चन्दोला ने किया। चन्दोला ने बताया कि विद्यालय में आयोजित इस प्रदर्शनी में होनहार विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर बड़े सरल ढंग से आम जीवन में खास महत्व रखने वाले सामान्य और जटिल विषयों के प्रति  वैज्ञानिक महत्व समझाया और समाज में शिक्षा केप्रति  एक नव चेतना जगाने का सफल प्रयास भी किया। इस अवसर पर प्रर्दशनी को स्कुल के भारी संख्या में छात्रों देखा। इस मौके पर स्कु ल स्टाफ मौजूद रहा।