विद्युत उपमंडल धनेटा के उपभोक्ता भी करवाएं केवाईसी
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर, 08 अक्तूबर :
विद्युत उपमंडल धनेटा के सहायक अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं के विद्युत मीटरों की संख्या को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए केवाईसी प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है तथा इसकी अंतिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई है।
सहायक अभियंता ने बताया कि क्षेत्र के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए स्थानीय पंचायतों में विभिन्न केंद्रों पर केवाईसी के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई हैं तथा इसके लिए बिजली बोर्ड के कर्मचारी तैनात किए गए हैं। तिथियों की जानकारी के लिए उपभोक्ता पंचायत प्रधान से भी संपर्क कर सकते हैं। सहायक अभियंता ने बताया कि केवाईसी के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का बिल और आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता है।