22 के.वी भोक्तु-कल्पा न्यू फीडर में गो-स्विच इंस्टॉल करने के चलते 27 नवंबर, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

22 के.वी भोक्तु-कल्पा न्यू फीडर में गो-स्विच इंस्टॉल करने के चलते 27 नवंबर, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 25 नवंबर : 
अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोड़ुप नेगी ने बताया कि 22 के.वी भोक्तु-कल्पा न्यू फीडर में गो-स्विच इंस्टॉल करने व अन्य मरम्मत कार्य के चलते 27 नवंबर, 2025 को प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक रोघी, कल्पा, चुंगलिंग, दूनी व ब्रेलंगी गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 
उन्होंने बताया कि यदि मौसम खराब रहता है तो कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने जन साधारण से असुविधा के लिए खेद प्रकट किया और सहयोग का आग्रह किया है।