नोडल युवा मंडल के चयन हेतु .........युवा स्वयं सेवी..... हेतु आवेदन
अक्स न्यूज लाइन --कु ल्लू 25 जून - 2023
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, ने जानकारी दी कि जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय कुल्लू द्वारा वर्ष 2023-24, 2024-25 हेतु नोडल युवा मंडल के चयन हेतु चयन प्रक्रिया में नोडल युवा मंडल योजना के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड से एक नोडल युवा मंडल का गठन किया जाना है जो उस विकास खण्ड में विभाग की गतिविधियां चलाने हेतु मुख्य संस्था होगी तथा चयनित नोडल मंडल को उस विकास खण्ड के अन्य युवा मंडलों को विभागीय गतिविधियों के साथ- साथ साक्षरता अभियान, समाजिक बुराईयो, समसामायिक गतिविधियों/मुद्दों व युवाओं को ग्रामीण खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना मुख्यगतिविधियों में शामिल होगा।
नोडल युवा मंडलों के चयन विभाग द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया जाएगा। सभी युवा मंडल जो कि सोसाईटी एक्ट 2006 के अन्तर्गत पंजिकृत हैं. 02 जुलाई, 2023 तक अपने युवक मंडल से निम्नलिखित दस्तावेज इस कार्यालय में जमा करवायें ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा मंडल चयन प्रकिया में शामिल हो सके। सभी युवा मंडल निर्धारित तिथि से पहले ही पिछले दो वर्षों की गतिविधियों की रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा करवायें।
1. अपने युवा मंडल के पंजीकरण प्रमाण पत्र की फोटोस्टेट प्रति
2. वर्ष 2021-23 के दौरान युवा मंडल द्वारा किये गये कार्यों का विवरण रिपोर्ट सहित ।
3. युवक मंडल की कार्यकारिणी (प्रधान व सचिव की आधार कार्ड की प्रति, मोबाईल न० सहित) व सदस्यों की सूची।
4. युवा मंडल द्वारा अन्य कोई विशेष उपलब्धि का विवरण (यदि कोई हो तो) ।
5. आप वरीयता के आधार पर युवा स्वयं सेवी हेतू कम से कम 3 नाम इस कार्यालय को भेजें ताकि
आपके विकास खंड से प्राप्त हुए आवेदनों में से युवा स्वयं सेवी का चयन किया जा सके।
खण्ड युवा स्वयं सेवी के लिए आवश्यक योग्यताएं: प्रार्थी 10+2 या इसके समकक्ष होना चाहिए, प्रार्थी स्नातक (B.A. / Bsc/BBA) या इसके समकक्षहोना चाहिए तथा कम्प्यूटर में दक्ष होना चाहिए ,प्रार्थी की आयु 31 मार्च 2023 को न्यूनतम 20 वर्ष तथा अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए। प्रार्थी नियमित छात्र व किसी अस्थाई या अंशकालिन सेदा में नही होना चाहिए तथा अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। प्रार्थी नियमित छात्र व किसी अस्थाई या अंशकालिन सेवा में नही होना चाहिए।
स्कूल/महाविद्यालय स्तर पर कम से कम 1 वर्ष तक NSS मे भाग लिया हो।
प्रार्थी की आयु 31 मार्च 2023 को न्यूनतम 20 वर्ष,खण्ड युवा स्वंय सेवी विकास खण्ड का स्थाई निवासी होना चाहिए
मुख्यालय युवा स्वयं सेवी के लिए आवश्यक योग्यताएं किसी युवा क्लब का पदाधिकारी या स्वयं सेवी रूप में कार्य करने का अनुभव हो। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दुरभाष न0 224702 पर सम्पर्क कर सकते है।