वसुधा नैशनल मैथ अबैक्स परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम झटका -मात्र 9 मिनट में 162 प्रश्नों में से 141 प्रश्नों के दिए उत्तर

वसुधा नैशनल मैथ अबैक्स परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम झटका  -मात्र 9 मिनट में 162 प्रश्नों में से 141 प्रश्नों के दिए उत्तर
नाहन, 9 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):- शहर के विख्यात कार्मल कानॅवैंट स्कूल की दूसरी कक्षा की मेधावी छात्रा वसुधा अग्रवाल ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित नेशनल मैथ अबैक्स परीक्षा में प्रथम स्थान झटका है। आयोजित परीक्षा में वसुधा ने मात्र 9 मिनट में 162 प्रश्नों में से 141 प्रश्नों के उत्तर देकर राष्ट्रीय स्तर पर रिकार्ड बनाया है। इसी कड़ी में वसुधा ने 15 मिनट के एकेडमिक सैशन में भी पहला स्थान प्राप्त किया है। वसुधा को नेशनल परीक्षा के लिए पिछले क ई महीनों से उसकी माता मणिका अग्रवाल ने घर पर ही अभ्यास करवाया है। वसुधा के पिता रजत ने बताया कि वसुधा ऑन लॉइन स्तर पर परीक्षा की तैयारी में जुटी थी। ऑनलाइन आयोजित हुई परीक्षा में वसूधा ने यह रिकार्ड बनाया है। देश के विभिन्न राज्यों से हजारों छात्रों इस परीक्षा मेंभाग लिया है।