वार्डों में विकास कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी रखें ग्रामीण: संजीव तोमर -वासनी पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन
नाहन,1 जनवरी : ग्राम पंचायत वासनी में रविवार को सतत विकास लक्ष्य पर आधारित विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के बड़ी संख्या में लोगों व महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर पंचायत प्रधान संजीव तोमर ने उपस्थित ग्रामीणों से अपने.अपने वार्डों में चल रहे कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी रखने का आह्वान किया। उन्होंने नशा मुक्ति व धूम्रपान निषेध बारे भी लोगों को जागरूक किया और नशे से स्वयं भी और अन्य को भी दूर रखने को कहा। इसके अलावा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन की वार्षिक कार्ययोजना भी तैयार की गई। उन्होंने पंचायत में चल रहे विकास कार्यों को समय से पूरा करने की शपथ दिलाई। ग्राम सभा में आगामी वित्त वर्ष के लिए वार्ड वाइज प्राथमिकताएं मांगी गई। जिसका सभी ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। इस दौरान बीडीसी पच्छाद की पूर्व अध्यक्ष किरण शर्मा ने महिलाओं को स्वच्छता बारे जागरूक किया। इस अवसर पर पंचायत के उपप्रधान सतेंद्र, पंचायत सचिव अंजना कंवर, वार्ड सदस्य तृष्णा शर्मा, उर्मिला, जीतराम, पुष्पा, ओम प्रकाश, चमन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।