रोटरी क्लब नाहन ने बाल दिवस पर स्कूली बच्चों को वितरित किये 175 स्वेटर

रोटरी क्लब नाहन ने बाल दिवस पर स्कूली बच्चों को वितरित किये 175 स्वेटर

अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 नवंबर : 


बाल दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब नाहन ने मोगीरन-2 के प्राथमिक विद्यालय के 175 बच्चों को स्वेटर वितरित किए और मिठाइयाँ भी बांटीं। इस अवसर पर स्थानीय विधायक अजय सोलंकी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें जानकारी दी थी कि यहाँ अधिकतर छात्र सीमित संसाधनों वाले परिवारों से आते हैं, जो आसपास की औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत मजदूर वर्ग से जुड़े हैं, और इन बच्चों को स्वेटरों की बहुत आवश्यकता थी।

इस बाल दिवस कार्यक्रम में विधायक अजय सोलंकी के साथ कांग्रेस प्रवक्ता रूपिंदर ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र तोमर, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन मनीष जैन, राकेश मल्होत्रा, सुरेंद्र राणा, भविष गौतम, अशोक सिकंद, अशनी शर्मा, तथा एनलोवा फार्मा से राजीव तिवारी, सुमित स्वेन और एसएमसी के चेयरमैन फैज़ मोहम्मद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

मुख्य अतिथियों ने बच्चों के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत की और उन्हें स्वेटर व मिठाइयाँ वितरित कीं। इसी दौरान रोटेरियन सदस्यों ने स्कूल तक जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क का मुद्दा उठाया, जो खासकर बरसात के मौसम में छात्रों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनती थी और उन्हें स्कूल पहुँचने से रोकती थी। इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए विधायक अजय सोलंकी ने आश्वासन दिया कि सड़क का निर्माण कार्य तीन महीनों के भीतर पूरा कर दिया जाएगा।

विधायक अजय सोलंकी ने रोटरी क्लब के सामाजिक कार्यों की सराहना की और विशेष रूप से आज विद्यालय में स्वेटर वितरित करने के लिए उनकी प्रशंसा की।