एवीएन स्कूल में बच्चों ने समसामयिक मॉडल बनाकर प्रस्तुत की विकसित और शिक्षित भारत की तस्वीर

एवीएन स्कूल में बच्चों ने समसामयिक मॉडल बनाकर प्रस्तुत की विकसित और शिक्षित भारत की तस्वीर

अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 नवंबर : 

स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल में शिक्षकों और  विद्यार्थियों ने आज एक मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें शिक्षित भारत विकसित भारत की थीम के अंतर्गत विज्ञान ,सामाजिक शास्त्र ,गणित ,हिन्दी और अन्य सम सामयिक मॉडल बनाकर अपनी अपनी प्रतिभा और भावनाओं का सफल प्रदर्शन  किया।  

विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य के के चन्दोला के अनुसार आज बाल दिवस के मौके पर विद्यालय में विद्यार्थियों ने एक शैक्षणिक  प्रदर्शनी का आयोजन किया ज़िसमें विभिन्न विषयों की सार्थकता को लेकर अनेक मॉडल प्रस्तुत किये गये और बच्चों ने ज्ञान अर्जित किया।  

लगभग 200 विद्यार्थियों ने अनेक विषयों से सम्बंधित मॉडल तैयार करके प्रदर्शन के लिए तैयार किये ज़िनमें एक ओर जहां विद्यार्थियों का विषय ज्ञान बढ़ा वहीं दूसरी ओर शिक्षित भारत और विकसित भारत की तस्वीर इस प्रदर्शनी में प्रस्तुत की गई।  इस मॉडल  प्रदर्शनी का उदघाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य के के चन्दोला ने किया , विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए  प्रधानाचार्य ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है और आज के जीवन में विज्ञान का समुचित ज्ञान ही  किसी भी समाज और राष्ट्र की उन्नति का आधार है , इसलिये सभी विषयों के ज्ञानार्जन के साथ साथ एक सकारात्मक सोच और विषय वस्तु का गूढ़ अध्ययन ही विद्यार्थी की जीवन उन्नति और राष्ट्र की प्रगति का आधार बनता है।  

 इस बहुविषयों से सम्बंधित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने जल संरक्षण , मृदा अपरदन ,नाभिकीय शक्ति ,वॉल्केनों , सफल कृषि के तरीके , पवन ऊर्जा का महत्व , हिन्दी और सामाजिक विषयों में मॉडल द्वारा पढाने के उन्नत तरीके , जल ,स्थल ,नभ शक्तियों का महत्व , विज्ञान के क्षेत्र में भारत के प्रशंसनीय कदम और भारत में विज्ञान के विभिन्न सोपांन सहित अनेक समसामयिक मॉडल विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किये ,इस अवसर पर सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन  किया .