अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 नवंबर :
शुक्रवार को डिविजनल शिकायत निवारण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता विधायक अजय सोलंकी ने की और जनता की शिकायतों के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित लंबित एवं नई शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई।
विधायक ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का त्वरित व समयबद्ध निवारण किया जाए, जिससे आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जनता के साथ मजबूत कॉर्डिनेशन बनाए रखने तथा विभागीय तालमेल को बेहतर करके सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के स्पष्ट आदेश दिए। एस.डी.एम. नाहन ने भी शिकायतों की वर्तमान स्थिति और आगे की कार्ययोजना प्रस्तुत की। इस महत्वपूर्ण डिविजनल बैठक में XEN PWD, XEN IPH, उप निदेशक शिक्षा, निदेशक शिक्षा, बीडीओ नाहन, तहसीलदार नाहन, सीएमओ नाहन, XEN विद्युत, एसएचओ पुलिस नाहन, कल्याण अधिकारी नाहन, एसएडीपीओ नाहन, निदेशक उद्यान, निदेशक कृषि, ईओ नगर परिषद नाहन तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।