अक्स न्यूज लाइन नाहन 1 अक्टूबर :
गोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट के संयुक्त तत्वावधान से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सक अधिकारी जिला सिरमौर के डॉक्टर राकेश प्रताप विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा की सामाजिक सहयोग में छात्रों की सहभागिता उन्हें उत्तम नागरिक बनने के लिए प्रेरित करती है।
अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्त एकत्रित करना ही नहीं बल्कि समाज में सेवा और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना भी है। रक्तदान शिविर में मेडिकल कॉलेज नहान से ब्लड बैंक के एचओडी डॉक्टर निशा जसवाल व उनकी टीम उपस्थित रही। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सन्नी कुमार ने रोटरी क्लब नाहन मेडिकल कॉलेज नहान से आई टीम का स्वागत व धन्यवाद किया इस मौके पर रोटरी क्लुब के अन्य सदस्यों में जग देव रेतका, अश्विनी शर्मा, वीके अरोड़ा , नीरज गुप्ता, भविष्य गौतम, दिलप्रीत, सुनील शर्मा उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संयोजन NSS के कार्यक्रम अधिकारी ओंकारचंद और रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉक्टर स्मिता शर्मा ने किया । इस मौके पर रक्तदान देने वाले छात्र एवं छात्राओं को रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था LIC की ओर से आए संजय गुप्ता वह उनकी टीम ने की । कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के आचार्य डॉक्टर ज्ञानेश्वर शर्मा ने किया। रक्तदान के लिए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकवर्ग ने, बढ़ चढ़कर भाग लिया रक्तदान करने वालों की कुल संख्या 41 रही।