बंजार क्षेत्र में शारदीय नवरात्री पर्व की धूम, काली माता मंदिर शलेरा में भजन संध्या, भक्तों ने खूब लगाए जयकारे।

बंजार क्षेत्र में शारदीय नवरात्री पर्व की धूम, काली माता मंदिर शलेरा में भजन संध्या, भक्तों ने खूब लगाए जयकारे।

तीर्थन घाटी गुशेनी बंजार (परस राम भारती):-

जिला कुल्लू उपमंडल बंजार के ग्रामीण क्षेत्रों में आजकल शारदीय नवरात्री पर्व की धूम देखने को मिल रही है। नवरात्रों के इस पावन अवसर पर ग्राम पंचायत चनौन के काली माता मंदिर शलेरा में हर संध्या माँ के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है।

भजन संध्या की शुरुआत पवना शर्मा और प्रियंका शर्मा ने गणपति वंदना से की। इसके बाद उभरते लोक गायक कमलेश सराजी और हरबंश नेगी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। लोक गायक छापे राम ने भी अपनी मधुर आवाज़ से माँ का गुणगान किया।

बंजार के प्रसिद्ध लोक गायक राकेश शर्मा और मंडी जिले के मशहूर भजन गायक देविंद्र कुमार ने मंच संभालते ही भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।देविंद्र कुमार ने “तेरे मंदिरा जो जाना” जैसे लोकप्रिय भजनों से कार्यक्रम की शुरुआत की, वहीं “रामा री लीला”, “देव जहला”, “तेरा दीदार” जैसे भजनों ने सभी को भाव विभोर कर दिया।

राकेश शर्मा ने “छम-छम नाचे वीर हनुमाना”, “मेरा भोला”, “छाप तिलक सब छीनी रे” और “भोले बाबा से जिनका संबंध है” जैसे भजनों से खूब तालियां बटोरी। इस कार्यक्रम में भगवती म्यूजिकल बैंड काईस, देवी सिंह, सी.एस. भारती और हरबंश नेगी की प्रस्तुतियों ने भी खूब तालियां बटोरीं।

सोमवार रात्रि को हुई इस भजन संध्या में हिमाचल शिक्षक महासंघ जिला कुल्लू के अध्यक्ष टी.आर. जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने भक्तों को धर्म, आस्था, परंपरा और संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश दिया। विशेष अतिथि के रूप में व्यवसायी डोला सिंह भी शामिल रहे।

कार्यक्रम के आयोजन में काली माता मंदिर कमेटी शलेरा के देव राज, गुड्डी देवी, टिकम कार्तिक, सवित्रा देवी, राकेश कुमार और पूरे शलेरा गांव वासियों का विशेष योगदान रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रामवासियों के सहयोग से शलेरा गांव में काली दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित की गई है। नवरात्र पर्व के अवसर पर हर साल सैकड़ों भक्त यहाँ दर्शन और पूजन के लिए पहुंच कर सुख समृद्धि की प्रार्थना करते है।