फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 29 अक्तूबर से 01 जनवरी, 2025 तक-एडीएम
उन्होंने बताया की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्तूबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्रों, सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रकीरण अधिकारियों(एसडीएम, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकीरण अधिकारियों(एसडीएम,तहसीलदार,ना
उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतू निवा्रचन विभाग के काल सेन्टर में निःशुल्क टेलिफो सेवा पर लैण्डलाईन या मोबाईल फोन से सम्पर्क कर सकता है अथवा भारत निर्वाचन आयोग के वोटरस सर्विस पोर्टल(वोटरस.इसीआई.जीओवी.इन) पर ऑनलाइन भी आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इसके अतिरिक्त गुग्गल प्ले स्टोर से वोटर हैल्प लाईन एप डाउनलोड कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने बारे ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है।
उन्होंने जिला के समस्त नागरिकों, स्थानीय राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मण्डलों एवं युवा मंडलों से आहवान किया कि वे प्रारूप प्रकाशन की अवधि 29 अक्तूबर से 28 नवम्बर, 2024 तक प्रारूप में प्रकाशित मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर लें और पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करने तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से कटवाने में अपना पूर्ण सहयोग दें।



