12 नवंबर तक बंद रहेगी भरेड़ी-बडैहर-भौर सड़क

12 नवंबर तक बंद रहेगी भरेड़ी-बडैहर-भौर सड़क

अक्स न्यूज लाइन भोरंज 24 अक्तूबर : 
उपमंडल के अंतर्गत भरेड़ी-बडैहर-भौर सड़क की मरम्मत के कार्य के चलते इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 12 नवंबर तक बंद की गई है।

 इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि भरेड़ी-बडैहर-भौर सड़क के कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर यातायात 12 नवंबर तक बंद किया गया है।

 उन्होंने बताया कि इस दौरान वाहन चालक भरेड़ी-धमरोल-सुलगवान सड़क को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।