दो साल सेऐतिहासिक पक्का टैंक रात के अंधेरे में ..... -नगर परिषद बिल भरने की स्थिति नही

दो साल सेऐतिहासिक पक्का टैंक रात के अंधेरे में ..... -नगर परिषद बिल भरने की स्थिति नही

अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 27 मार्च 2023
 ऐतिहासिक धरोहर पक्का टैंक परिसर लंबे अरसे से रात को अंधेरे में डूबा रहता है। लोगों का आरोप है कि नप प्रशासन इस मामले में अनदेखी बरत रहा है। करीब दो सालों से तालाब के चारों तरफ  लगी सभी औरनामैंटल लाइटें रखरखाव न होने के कारण बंद पड़ी है उधर इस मामले में नप प्रशासन का कहना है कि परिषद को शहर में लगी स्ट्रीट लाइटों का लाखों रुपए का बिल बिजली बोर्ड को चुकाना है ऐसे में जब तक लाखों रुपए के लंबित बिल की अदायगी नहीं होगी तब तक ऐतिहासिक पक्का टैंक जैसे परिसर परिसर में में रात को लाइटें जलाना संभव नहीं है। तालाब परिसर में लगी करीब दो दर्जन से ज्यादा औरनामेंटल लाइटें बंद पड़ी है।  रात के समय परिसर में पैदल चलना खतरे से खाली नहीं है। तालाब के किनारे बना पवेलियन अन्धेरे में नशेडिय़ों का अडड बना है। कुछ अरसा पहले पुलिस ने यहां से नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा था। परिसर में फिलहाल भारी संख्या में में वाहनों की पार्किंग हो रही है रात्रि में अंधेरा होने से यह शरारती तत्व गाडिय़ों का गाडिय़ों में नुकसान पचाने में भी पीछे नहीं है। आरोप है कि नगर परिषद इस परिसर का रखरखाव 
को लेक र उदासीन रवैया अपनाए है। उधर तालाब परिसर में लाईटें व अंडर ग्रांउड वायरिगं ध्वस्त हो चुकी है। बहुत लाईटें नशेड़ी व उत्पाती बंदर तोड़ चुके है।-  शहर में लगी स्ट्रीट लाईट का भारी भरकम बिल भी एक  मसला है। लेकिन पक्का टैंक परिसर को लेकर रिपोर्ट ली जाएगी ताकि यहां लगी लाईटें ठीककी  जा सके । 
- संजय तोमर, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन