पांवटा में एसआईयू टीम ने 11.82 ग्राम चिट्टा पकड़ा,आरोपी धरा..

पांवटा में एसआईयू टीम ने 11.82 ग्राम चिट्टा पकड़ा,आरोपी धरा..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  11 सितम्बर :

पांवटा साहिब मे चिट्टा तस्करों की धर पकड़ लगातार जारी है। इसी कड़ी में सिरमौर पुलिस की एसआई यू टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार चुंगी नम्बर 6 केनल रोड़  11.82 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। 

डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि  बलविन्द्र  सिंह उर्फ बल्ली पुत्र श्री गुरचरण सिंह निवासी गांव अकालगढ़, डाकघर शिवपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के कब्जे से  11.82 ग्राम चिट्टा बरामद किया । डीएसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर  लिया है। एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है।

To