देश में स्वास्तिक ने एनडीए की परीक्षा में एआईआर रैंक-18 झटका.....
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 18 अप्रैल 2023
हमीरपुर निवासी,राष्ट्रीय सैन्य कॉलेज देहरादून के 12वीं के होनहार छात्र ने हाल ही में देश में आयोजित एनडीए की परीक्षा में शानदार प्रर्दशन क रते हुए परीक्षा के नतीजों में एआईआर रैंक-18 हासिल किया है। स्वास्तिक ठाकुर ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हुए कहा कि यह सफलता सही मार्गदर्शन और सभी के सहयोग का नतीजा है। स्वास्तिक के पिता विजय ठाकुर हमीरपुर राजकीय महाविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनात है। माता अरूणा अंजू गणित की प्रवक्ता है। स्वास्तिक का बड़ा भाई पुणे में आई टी कंपनी में डाटा साइंटिस्ट है। उधर बेटे की सफलता से घर में खुशी का माहौल है।



