पोर्टेबल हैंड हेल्ड एक्स-रे मशीन करेगी टी बी की जांच- उपायुक्त
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने जिला बिलासपुर को पोर्टेबल हैंड हेल्ड एक्स-रे मशीन प्रदान करने के लिए एसीसी सिमंेट अदानी फाउडेशन ग्रुप का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस यह मशीन जिला बिलासपुर को टी बी मुक्त बनाने के लिए काफी कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि टी बी एक्स-रे जांच के लिए अब मरीजों को दूर नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें घर के पास ही एक्स-रे की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में पोर्टेबल हैंड हेल्ड एक्स-रे मशीन पहुंच गई है। इस मशीन का शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों घर के नजदीक एक्स-रे की सुविधा मिलेगी, वही लक्षण सामने आने पर मरीज शीघ्र ही डॉक्टर के पास पहुंचकर अपना इलाज शुरू करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक से लैस हाथ से चलने वाली एक्स-रे मशीन को कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। स्वास्थ्य शिविरों में यह मशीन काफी मददगार सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि व्यक्ति का एक्स-रे करने के उपरांत यह मशीन तुरंत अपनी रिपोर्ट देगी और कंफर्म करेगी की संबंधित व्यक्ति को टी बी है या नहीं।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र ही बरमाणा क्षेत्र में स्वास्थ शिविर लगाने के निर्देश दिए तथा कहा कि लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों का मौके पर ही पोर्टेबल हैंड हेल्ड एक्स-रे मशीन से एक्सरे किया जाए तथा टी बी रोग की पुष्टि होने पर तत्काल प्रभाव से इलाज शुरू किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए की मशीन को चलाने के लिए ब्लॉक स्तर पर भी प्रशिक्षण दिलाया जाना चाहिए।
उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि अधिक समय तक खांसी, खांसी के साथ बलगम आना, बलगम के साथ खून आना, वजन कम होना, भूख न लगना और हल्का बुखार आदि के लक्षण दिखाई दें तो इन्हे नजर अंदाज न करें, शीघ्र ही अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं।
इस मौके पर नॉर्थ जोन अदानी फाउंडेशन ग्रुप के हेड मुकेश सक्सेना ने कहा कि प्रदेश के कल्याण के लिए वह हिमाचल के साथ जुड़े हुए हैं, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के प्रति बचनबद्ध है ताकि अधिक से अधिक लोगों की मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जब भी कभी आवश्यकता पड़े तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि ट्रेनिंग की आवश्यकता होगी तो वह भी दिलाने का प्रयास करेंगे।
इस मौक पर सहायक आयुक्त नरेन्द्र कुमार आहुलवालिया, डीआरओ देवी राम, क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर से डॉ अनन्त, डा0 तहसीन, डा0 दीपक, अदानी फाउडेशन के हितेन्द्र कपूर, हैड एचआर पदमनाभ शर्मा के अतिरिक्त अदानी फाउडेशन की अन्य टीम सदस्य उपस्थित रहे।