जिला मादक द्रव्य नियंत्रण समिति की बैठक आयोजित

जिला मादक द्रव्य नियंत्रण समिति की बैठक आयोजित

अक़्स न्यूज लाइन,शिमला--22 दिसंबर

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज ने आज यहां रोज़ना हाॅल में जिला मादक द्रव्य नियंत्रण समिति की बैठक ली।
 

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान राज्य सरकार युवा पीढ़ी में बढ़ते नशे के प्रचलन की रोकथाम के लिए कटिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन नशे का सेवन करने वालों के प्रति सामाजिक व मानवीय दृष्टिकोण के तहत नशा मुक्ति केन्द्रों व पुनर्वास पर विशेष बल दे रही है और जिला पुलिस खुफिया तंत्र के माध्यम से नशे के सौदागरों पर निरंतर कार्यवाही कर रही है ताकि इस समस्या से निज़ात मिल सके।
 

अजीत भारद्वाज ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पुलिस विभागों को नशाखोरी के खिलाफ बेहतर समन्वय स्थापित करना चाहिए और अतिव्यापी रहित सकारात्मक भूमिका से स्कूलों एवं काॅलेजों में जागरूकता शिविर आयोजित कर युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूक करना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों और समाज के प्रबुद्ध लोगों से आह्वान किया कि वे नशाखोरी की मुहिम में अपना सहयोग दें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
 

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने वन, राजस्व एवं उद्यान विभागों से संयुक्त पहल की अपील की ताकि भांग एवं अफीम की अवैध खेती पर अंकुश लगाया जा सके।
 

इससे पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह ने बैठक का संचालन किया और विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न नशाखोरी की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
  बैठक में उपमण्डलाधिकारी (ग्रामीण) निशांत कुमार, राजस्व, वन, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।