जिला सिरमौर में 3 मार्च को 538 बूथ पर पिलाई जाएगी पोलियो की दवाई
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक ने जानकारी देते हुए बताया की जिला सिरमौर में 0 से 5 वर्ष तक की आयु समूह के 60803 बच्चों को सघन पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण के अंतर्गत दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया हैं | इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 538 बूथ और 11 ट्रांजिट स्थानों तथा 5 सचल टीमों के माध्यम से 60803 बच्चों को पोलियो की बीमारी से बचाने हेतु दो बूंद पोलियो कब पिलाई जाएगी |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी ब्लाक मेडिकल ऑफिसर को जिला मुख्यालय से इस कार्यक्रम से जुड़ा सभी जरुरी सामान समय पर पंहुचा दिया गया हैं | यह अभियान 03-03 -2024 से 05 -03 -2024 तक चलेगा पहले दिन बूथ पे, फिर दो दिन घर- घर जाकर पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक ने ब्लाक मेडिकल ऑफिसर को निर्देश दिए है कि मिक्रोप्लन के हिसाब से कोई बच्चा, कोई घर छुटना नहीं चाहिए- विशेष कर के हमारा लक्ष्य झुगी झोपडी और औद्योगिक क्षेत्र में कोई भी बच्चा न छुटे की हिदायत दी गयी है | उन्हें जरुरत पड़ने पे सचल टीमो का प्रयोग करने के आदेश भी दिए गए है | जिला कार्यालय से भी टीमो का गढ़न किया गया हैं जो जिला भर में ओचिक निरिक्षण भी करेगी | यदि किसी कारण वश कोई बच्चा छुट जाये तो अभिभावकों से विशेष अनुरोध है कि वे नजदीकी आशा वर्कर से सम्पर्क करे I ताकि इस अभियान का शत- प्रतिशत लक्ष्य प्रप्त किया जा सके |