नाहन : भारत को जानो प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में और कनिष्ठ वर्ग में ने मारी बाजी
अक्स न्यज लाइन नाहन 16 नवंबर :
भारत विकास परिषद हिमाचल पूर्व प्रांत द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई ज़िसमें हिमाचल प्रदेश के अलग अलग ज़िलों से आये प्रतिभागियों ने भारत की संस्कृति ,गौरवमयी परम्परा ,नैतिक ,ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और भारत के समृद्ध स्वर्निंम इतिहास से पूछे गये प्रश्नो का उत्तर. देकर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया , भारत विकास परिषद नाहन शाखा के अध्यक्ष पंडित लायक राम शास्त्री और प्रांत के संगठन मंत्री श्री ओंकार ज़मवाल के अनुसार इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर की अलग अलग शाखाओं से , प्रांत स्तर और रीजनल स्तर के पदाधिकारियों और सिरमौर के बुद्धिजीवी वर्ग ने भाग लिया , भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल में सम्पन हुआ ,
जिसमें शिक्षाविद और सेवानिवृत प्राचार्य डॉ.दिनेश भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया जबकि शिक्षाविद श्री के के चन्दोला और प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमती उषा शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए , कार्यक्रम इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परवाणु की चांदनी और अंशिका ठाकुर ने प्रथम ,आई बी पबलिक स्कूल शिमला के छात्र अभिनव और तनिश्क.ने द्वितीय और ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल नाहन के प्रीक्षित और देवांस तथा साइंस शिवालिक स्कूल नालागढ़ की शगुन और यश्वशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ,जबकि कनिष्ठ वर्ग में डिवाइन स्कूल पोंटा साहिब की परिधि और .मनीषा ने प्रथम ,ए वी एंन सीनियर सैकैंडरी स्कूल नाहन की श्रधा और विवांन ने द्वितीय तथा ऑकलैंड शिमला के अद्वीविका और निश्चल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
,अन्य टीमों के विद्यार्थियों ने भी अपनी अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया,कार्यक्रम में रीजलन संयुक्त सचिव सोम नाथ शर्मा ,जीत गोगिया , विरेन्द्र सहगल , प्रांत स्तर से आये पदाधिकारियों में प्रांत अध्यक्ष श्री अशोक तंडन , सत्यम शर्मा , रमेश चोपडा ,ओंकार ज़मवाल ,सरोज ज़मवाल ,भूपेश धीमान ,दिनेश गोयल ,दीप कुमार आर्या ,ने भाग लिया जबकि भारत विकास परिषद नाहन के अध्यक्ष लायक राम शास्त्री ,पोंटा साहिब के अध्यक्ष अनिल सैनी ,नाहन शाखा के सचिव जगत राम शर्मा ,कोषाध्यक्ष मीरा शर्मा ,आर के भारद्वाज ,अनुराधा मोहिल ,दिनेश चौधरी , के एक पराशर ,अरविंद कार्तिक गीता राम तोमार ,सुरेन्द्र शर्मा सीमा शर्मा ,सुनिता कांत ,उषा शर्मा ,कुसुम शर्मा,वेद प्रकाश ,वेदु जी ,आशोक कुमार ,नीलम भारद्वाज , नरेश शर्मा जगदीश शर्मा ,एच के वर्मा ,पी सी अगवालब,वी सी जैन ,डॉ श्रीकांत अकेला ,अशोक रात्रा ,शर्मा और दिनेश गोयल तुषार ठाकुर ,विनोद कुमार ,दिनेश कुमार ,मंजीत परमार ,आरती ,सपना और नाहन के शिक्षाविद और समाजसेवी उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन जगत राम शर्मा दिनेश गोयल ने किया



