नाहन मेडिकल कॉलेज :आखिर 3 साल बाद जागी सरकार समिति के गठन का ऐलान किया....भाजपा ने विरोध में खोला मोर्चा.....

नाहन मेडिकल कॉलेज :आखिर 3 साल बाद जागी सरकार समिति के गठन का ऐलान किया....भाजपा ने विरोध में खोला मोर्चा.....

अक्स न्यूज लाइन नाहन  11 नवंबर : 
 
मेडिकल कॉलेज नाहन की शिफ्टिंग को लेकर कांग्रेस-भाजपा के चल रहे सियासी घमासान के बीच आखिर कार सत्ता के तीन साल बीत जाने के बाद कॉलेज निर्माण को लेकर कमेटी का गठन करने का ऐलान कर दिया। सरकार के इस कदम की भाजपा ने तीखी आलोचना करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार को इस कमेटी का गठन 3 साल पहले करना चाहिए था। कमेटी का गठन स्थनीय लोगों की आँखों में  धूल झोंकने वाला है।
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान की अध्यक्षता में गठित कमेटी में स्थानीय विधायक, डीसी समेत लोक निर्माण,वन विभाग आदि के अफसरों को शामिल किया गया है। यह भी जानकारी है कि मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को इस कमेटी में नही रखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार तीन साल बाद बनी कमेटी मेडिकल कॉलेज शिफ्टिंग, चयनित किये गए स्थान पर भवनों के निर्माण व अन्य आधार भूत ढंचे को लेकर अपनी विस्तृत रिपोर्ट सरकार को देगी।
 
भाजपा के राज्य सह मीडिया प्रभारी  पार्षद विक्रम वर्मा ने सरकार को।आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तीन साल बीत जाने के बाद इस कमेटी के गठन का कोई औचित्य नहीं है।अभी तो कमेटी बनी है,मीटिंग्स होगी, दौरे किए जांएगे,कब रिपोर्ट बनेगी, कब सरकार के पास जाएगी, कब मंजूरी मिलेगी तब तक दो साल बीत जांएगे औऱ यह सरकार चली जायेगी।

वर्मा ने कहा कि कमेटी गठन का फैसला लोगों को गुमराह करने वाला है। सरकार अगर कॉलेज को लेकर संजीदा होती तो यह कमेटी तीन साल पहले बनती ।  वर्मा ने दावा करते हुए हैं कि सरकार न कालेज शिफ़्ट कर पायेगी औऱ न ही इसका निर्माण।