अक्स न्यूज लाइन शिमला 7 दिसंबर :
भागमल सौहटा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धार में आज विद्यालय प्रशासन द्वारा "सड़क सुरक्षा"विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत शिक्षक एवं समाजसेवी जोगिंदर धौलटा ने बतौर मुख्य अथिति शिरकत की साथ ही अथिति विशेष के रूप में पुलिस विभाग से एसएचओ जुब्बल चेतन चौहान और उनकी टीम के सदस्यों ने हिस्सा लियाा
चेतन चौहान ने सड़क सुरक्षा के महत्त्व पर प्रकाश ड़ालते हुए उपस्थित छात्रों एवं छात्राओं को बताया कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बहुत अधिक है। एक साल में सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोग असमय ही मृत्यु को प्राप्त हो जाते है, जिसका सबसे बड़ा कारण है सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन न करना, जिसमे कि मुख्यतः तेज़ रफ़्तार से वाहन चलाना, शराब अथवा अन्य नशे करके गाडी चलाना और दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करना इत्यादि शामिल है।
चेतन चौहान ने नशे की बढ़ती प्रवृति पर भी चिंता जताते हुए बताया कि नशा वर्तमान समाज में एक बहुत बढ़ी चुनौती बन चुका है और इसके दुष्परिणाम भी देखने को मिल रहे है। उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने का अहवान् किया और बताया कि बच्चे देश का भविष्य है और उनका नशे के चंगुल में फंस जाना देश के लिए घातक होगा।
इस अवसर पर पुलिस विभाग से मुकेश ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध उसके प्रभाव और उससे बचने के विषय में एक महत्वपूर्ण प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने का निर्णय लिया है और वह इस दिशा में सशक्त कदम उठा रही है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश किमटा, शारीरिक शिक्षक एवं नोडल अधिकारी लोकपाल चौहान, सभी शिक्षक और गैर शिक्षक के कर्मचारी उपस्थित रहे।