पूरे प्रदेश में भुगतान बंद, काम बंद, सिर्फ सरकार का झूठ चल रहा है : जयराम ठाकुर

पूरे प्रदेश में भुगतान बंद, काम बंद, सिर्फ सरकार का झूठ चल रहा है : जयराम ठाकुर
अक्स न्यूज लाइन शिमला 7 फरवरी : 
शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन वाली सुख की सरकार में विकास के सारे काम बंद हैं, जनहित के सारे काम बंद हैं, प्रदेश के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की पेमेंट बंद है, इस समय प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों का झूठ चल रहा है। प्रदेश में जो भी समस्याएं हैं, लोगों को जो भी असुविधा हो रही है। प्रभावितों और विपक्ष द्वारा उसके विरुद्ध आवाज उठाई जा रही है लेकिन सरकार में बैठे लोग उसे खारिज कर दे रहे हैं। प्रदेश की सभी समस्याओं का सरकार के पास एकमात्र इलाज है सरकार का झूठ कि प्रदेश में सब कुछ सही चल रहा है, ‘ऑल इज  वेल’ है। विपक्ष और प्रदेश के लोग झूठ बोल रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सुख की सरकार में व्यवस्था परिवर्तन के नमूनों की भरमार है।  पेमेंट नहीं होने की वजह से हिमाचल की तस्वीर और तकदीर बदलने वाले मेडिकल डिवाइसेज पार्क का काम एक महीने से रुका हुआ है। यह खबर अखबारों में प्रमुखता से छपी है। सरकार इसमें भी किसी और को भी दोष दे सकती है।