बहुत से पेंशनर्स दिवंगत हो चुके है सरकार हक देने में नाकाम रही
नाहन,25 मई :सिरमौर जिला पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की मासिक बैठक समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप चौहान की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिक कल्याण भवन रानीताल ,नाहन में आयोजित की गई। अध्यक्ष आर एस चौहान एंव महासचिव आर पी एस ठाकुर ने जारी एक बयान में बताया कि बैठक में विस्तृत चर्चा उपरान्त प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित में सरकार से मांग करते हुए कहा गया कि 1 जनवरी 2006 से पूर्व सेवा निवृत्त हुए पेंशनर्स एवं फैमिली पेंशनर्स को 31 मार्च 2013 तक पेंशन रिविजन का 7 वर्ष 3 माह का बकाया भुगतान सर्वोच्च न्यायालय एवं पंजाब उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार शीघ्र किया जाये।
प्रस्ताव में कहा गया कि जायज़ हक है और मिलना चाहिए। आरोप लगाया कि बहुत से पेंशनर्स दिवंगत हो चुके हैं जिनका जायज एवं न्याय संगत हक सरकार द्वारा अदा नहीं किया गया। महासचिव आर पी एस ठाकुर ने मांग करते हुए कहा कि 1 जनवरी 2016 से रिवाइज पेंशन् फैमिली, पेंशन ए रिविजन के अनुसार 1 जनवरी 2022 तक का बकाया भुगतान शीघ्रता से अदा किया जाये इसके अतिरिक्त पेंशन का भुगतान नई रिवाइज पेंशन पर भुगतान होना चाहिए। लम्बित मेडिकल बिलों की अदायगी तुरन्त की जाये जो लम्बे समय से विभिन्न सरकारी विभागों में लम्बित पड़े हुए हैं। उन्होने कहा कि फिक्स्ड मेडिकल भता जो वर्तमान में मात्र 350 रू है उसे केंद्र सरकार की तर्ज पर 1000 रू प्रति माह किया जाये।
पुराने पेंशनर्स को 1 जनवरी 2012 से ग्रेड पे बढ़ा कर उनकी पेंशन पुन: निर्धारित की जाये। समिति ने प्रस्ताव में हिमाचल सरकार के सभी विभागों से अनुरोध है कि 1 जनवरी 2016 से पेंशनर्स की पेंशन फिक्स कर एजी आफिस को निर्धारण हेतु शीध्र भेजा जाये तथा पेंशनर्स का कोविड काल में रोके गये 18 माह के डी ए का भुगतान शीघ्र किया जाये । बैठक में महासचिव आर पी एस ठाकुर, सह सचिव धनवीर ठाकुर, दौलत राम भारद्वाज, के एस पुंडीर, अशोक तोमर, राजमल ठाकुर, बलदेव ककड , ओमप्रकाश सरीन, अनिल ठाकुर , ताशी राम, अशोक कुमार, भारत भुषण, श्रीमती प्रेमलता, हेमेंद्र ठाकुर एवं श्रीमती पुष्पा बक्सी आदि उपस्थित रहे ।