सरकार की विफलताओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे शगुफे छोड़ रहे मुख्यमंत्री: चेतन बरागटा
बरागटा ने कहा मुख्यमंत्री का ये शगूफा छोड़ना असल में प्रदेश सरकार की विफलताओं से लोगो का ध्यान भटकाने का माध्यम है। इसलिए मुख्यमंत्री ने उन पर बेसलेस आरोप लगाए है। हिमाचल प्रदेश काँग्रेस में गुटबाजी चरम पर है। अच्छा होगा मुख्यमंत्री अपने कुनबे को संभाले,क्योकि लगातार काग्रेस के विधायक हिमाचल प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे है।
बरागटा ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि बिना फैक्ट चैक करे ऐसे ब्यान से बचे और प्रदेश के विकास को पटरी पर लाने का प्रयास करे।
उन्होंने कहा कि हर पल पलटू राम है मुख्यमंत्री। कोई बड़ी बात नहीं कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री जी टॉयलेट टैक्स, लगेज टैक्स, जल टैक्स से पलटे वैसे ही अपनी दी गई स्टेटमेंट से ना मुकर जाए। भाजपा का मानना है कि सरकार और कांग्रेस के संगठन में कुछ ठीक नहीं चल रहा है और जल्द ही जिस प्रकार से सरकार और संगठन दोनों के अंदर अंतर्कलह बढ़ रही है बड़ा विस्फोट होता नजर आ रहा है, मुख्यमंत्री को अपने घर की चिंता करनी चाहिए ना कि भाजपा के घर की।