आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के पदों के लिए साक्षात्कार 18 व 19 नवम्बर को

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के पदों के लिए साक्षात्कार 18 व 19 नवम्बर को
अक्स न्यूज लाइन सोलन 28 अक्टूबर : 
समेकित बाल विकास परियोजना कुनिहार स्थित अर्की के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 09 पद तथा आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 30 पदों पर भर्ती के लिए 18 व 19 नवम्बर, 2024 को बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्की के कार्यालय में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी कुनिहार ने दी।
उन्होंने कहा कि ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के एक-एक पद के लिए आंगनवाड़ी वृत्त पलानिया की ग्राम पंचायत दधोगी के आंगनवाड़ी केन्द्र कडयाह, आंगनवाड़ी वृत्त नवगांव की ग्राम पंचायत बैरल के आंगनवाड़ी केन्द्र बोई, आंगनवाड़ी वृत्त अर्की-2 की ग्राम पंचायत बातल के आंगनवाड़ी केन्द्र बातल-2, आंगनवाड़ी वृत्त भराडीघाट की ग्राम पंचायत क्यारड के आंगनवाड़ी केन्द्र गतैड तथा ग्राम पंचायत हनुमान बडोग के आंगनवाड़ी केन्द्र बटैड, आंगनवाड़ी केन्द्र अर्की-2 की ग्राम पंचायत सानन के आंगनवाड़ी केन्द्र सेरी व सानन, आंगनवाड़ी वृत्त प्लानिया की ग्राम पंचायत दानोघाट के आंगनवाड़ी केन्द्र सेरगलोटिया तथा आंगनवाड़ी वृत्त कुनिहार की ग्राम पंचायत हाटकोट के आंगनवाड़ी केन्द्र हाटकोट-1 में साक्षात्कार 18 नवम्बर, 2024 को बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय अर्की में प्रातः 11.00 बजे से होगा।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कहा कि आंगनवाड़ी सहायिका के एक-एक पद के लिए 19 नवम्बर, 2024 को प्रातः 11.00 बजे से आंगनवाड़ी वृत्त प्लानिया की ग्राम पंचायत प्लानिया के आंगनवाड़ी केन्द्र बंगोरा, आंगनवाड़ी वृत्त नवगांव की ग्राम पंचायत सन्याड़ी मोड के आंगनवाड़ी केन्द्र पंसौडा व ग्राम पचंायत बागा के आंगनवाड़ी केन्द्र बागा तथा ग्राम पंचायत चाखड़ बुघार के आंगनवाड़ी केन्द्र तुनबडियार, आंगनवाड़ी वृत्त चण्डी की ग्राम पंचायत संघोई के आंगनवाड़ी केन्द्र संघोई तथा ग्राम पंचायत सेवरा चण्डी के आंगनवाड़ी केन्द्र बडोग, आंगनवाड़ी वृत्त सुरजपुर की ग्राम पंचायत कुंहर के आंगनवाड़ी केन्द्र घड़याच तथा ग्राम पंचायत सुरजपुर के आंगनवाड़ी केन्द्र बानण व दड़योटा, आंगनवाड़ी वृत्त अर्की-2 की ग्राम पंचायत घनागुघाट के आंगनवाड़ी केन्द्र शेरपुर, आंगनवाड़ी वृत्त डुमैहर की ग्राम पंचायत खरडहटी के आंगनवाड़ी केन्द्र बावा, आंगनवाड़ी वृत्त कुनिहार की ग्राम पंचायत कुनिहार के आंगनवाड़ी केन्द्र स्ंयावा व चिश्वा, आंगनवाड़ी वृत्त कुनिहार की ग्राम पंचायत कोठी के आंगनवाड़ी केन्द्र पुलहाडा तथा ग्राम पंचायत कोठी के आंगनवाड़ी केन्द्र टुकाडी, आंगनवाड़ी वृत्त भुमती की ग्राम पंचायत बसंतपुर के आंगनवाड़ी केन्द्र बसंतपुर तथा ग्राम पंचायत सरली के आंगनवाड़ी केन्द्र सरली, आंगनवाड़ी वृत्त बलेरा की ग्राम पंचायत सरली के आंगनवाड़ी केन्द्र जोबडी, आंगनवाड़ी वृत्त प्लानिया की ग्राम पंचायत जलाना के आंगनवाड़ी केन्द्र बथालंग तथा ग्राम पंचायत समोग के आंगनवाड़ी केन्द्र नेरी, आंगनवाड़ी वृत्त चण्डी की ग्राम पंचायत मांगु के आंगनवाड़ी केन्द्र मांगु, आंगनवाड़ी वृत्त दाड़ला की ग्राम पंचायत बरयाली के आंगनवाड़ी केन्द्र बरयाली व ग्राम पंचायत दाड़ला के आंगनवाड़ी केन्द्र नौणी तथा ग्राम पंचायत घनागुघाट के आंगनवाड़ी केन्द्र घगानुघाट, आंगनवाड़ी वृत्त अर्की-2 की ग्राम पंचायत बातल के आंगनवाड़ी केन्द्र बातल-1 व बातल-2, आंगनवाड़ी वृत्त सुरजपुर की ग्राम पंचायत सरयांज के आंगनवाड़ी केन्द्र पंबड, आंगनवाड़ी वृत्त डुमैहर की ग्राम पंचायत खरडहटी के आंगनवाड़ी केन्द्र कांडला, आंगनवाड़ी वृत्त अर्की-1 की नगर पंचायत अर्की के आंगनवाड़ी केन्द्र अर्की-2 तथा आंगनवाड़ी वृत्त डुमैहर की ग्राम पंचायत मान के आंगनवाड़ी केन्द्र जयार्लग में साक्षात्कार होगा।

उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता को इन पदों के लिए 11 नवम्बर, 2024 सांय 05.00 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्की के कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए वही महिला उम्मीदवार पात्र होंगी जो सम्बन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभान्वित क्षेत्र में प्रथम जनवरी 2024 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हांे। उन्होंने कहा कि इसके लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उम्मीदवार के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो उत्तीर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उम्मीदवार को तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा जारी एवं प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु, उच्च शैक्षणिक योग्यता, दिव्यांग, विधवा, स्टेट होम अथवा बालिका आश्रम के इनमेटस, अनाथ, असहाय एवं परित्यक्ता, तलाकशुदा, जिनके पति पिछले सात वर्षों से लापता हो, जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र संलग्न करना चाहिए। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन इन सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां भी अपने साथ लानी होंगी।

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार नजदीक के आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्की के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01796-220133 पर सम्पर्क कर सकते हैं।