अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 11 नवंबर :
हेल्पएज इंडिया एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज से जेरियाट्रिक केयर गिवर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 13 नवम्बर तक चलेगा। कार्यक्रम में सिरमौर, सोलन, कांगड़ा, मंडी और बिलासपुर जिलों से कुल 34 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागियों में वृद्धाश्रम अपना घर, एकल नारी शक्ति संस्थान, नर्सिंग कॉलेजों जीवन ज्योति, गुरुकुल और कोल वैली नर्सिंग कॉलेज से छात्राएं तथा स्थानीय आशा वर्कर्स शामिल हैं।
इस बारे जानकारी देते हुए सचिव जिला रेडक्रॉस सोसाइटी अमित कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिक सभा बिलासपुर के महासचिव मस्त राम वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि किया। उन्होंने हेल्पएज इंडिया और रेड क्रॉस सोसाइटी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में ऐसे प्रशिक्षण की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अधिकांश परिवारों के युवा रोजगार के लिए प्रदेश से बाहर हैं, जिससे बुजुर्गों की देखभाल के लिए प्रशिक्षित केयर गिवर्स की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।
प्रशिक्षण के पहले दिन नीरजा शर्मा, प्राचार्य, जीवन ज्योति नर्सिंग संस्थान ने बेड रिडन बुजुर्गों की साफ-सफाई और देखभाल के तरीके पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। सुशील पुंडीर ने बुजुर्गों की सामाजिक स्थिति अतीत, वर्तमान और भविष्य पर चर्चा की, जबकि अधिवक्ता प्रकाश बंसल ने वृद्धावस्था में भावनात्मक सहयोग, अकेलेपन से निपटने और संवाद के महत्व पर प्रकाश डाला। हेल्प एज इंडिया के स्टेट मैनेजर आनंद कुमार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के आगामी सत्रों में फिजियोथेरेपी और बेड रिडन मरीजों को सुरक्षित रूप से उठाने के तरीकों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, प्रतिभागियों को दियोली स्थित वृद्धाश्रम में एक्सपोजर विजिट भी करवाई जाएगी ताकि वह व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकें।