खनन माफिया के हौसले बुलंद अवैध खनन से करोडों की लागत से बने मोगीनन्द -सुकेती पुल खतरे में
अक्स न्यूज लाइन नाहन ,24 सितम्बर :
करोडों की लागत से बने कालाअम्ब एरिया में मारकंडा नदी पर मोगीनन्द- सुकेती पुल के आसपास धड़ल्ले से अवैध खनन होने से पुल का आस्तित्व खतरे में है। ग्रामीण के अनुसार यह पुल का अभी उद्धघाटन को तरस रहा है। आरोप है कि खनन माफिया के हौसले बुलंद चुके हैं दिन रात नदी के इस हिस्से में अवैध खनन माफिया का पंजा काम कर रहा है।
अफसर शाही ने चुप्पी के चुप्पी साध लेने से खनन माफिया के हौसले बुलंद है।धड़ल्ले से नदी का सीनाचीरा जा रहा है। आरोप है कि पूर्व में कुछ साल पहले भी मारकंडा पुल काला अम्ब ध्वस्त हुआ था इसका कारण भी सालों से हुए अवैध खनन ही था। अब खनन माफिया के निशाने पर नवनिर्मित मोगीनन्द- सुकेती पुल आ गया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुल के आसपास अवैध खनन जोरों पर चल रहा है ओर खनन विभाग मूक दर्शक बना है।