कैरियर स्कुल के प्रिंसिपल राजेश सोलंकी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन--15 दिसंबर
फे डरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल की राष्ट्र स्तरीय संस्था ने चंडीगढ में आयोजित एक समारोह में कैरियर अकादमी स्कु ल नाहन केप्रिंसिपल राजेश सोलंकी को शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2023 के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है। यह पुरस्कार भारत के उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले नीजि विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को संचालन एवं उत्कृष्टता,भावी पीढी के भविष्य को मजबूत बनाने के लिए तथा समाज और राष्ट्र की नींव सुधार करने के लिए फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल द्वारा दिया जाता है।
35 सालों सेराजकीय विद्यालय में अध्यापन एवं प्रशासन का अनुभव अर्जित करने वाले राजेश सोलंकी वर्तमान में सिनियर सेकेंडरी स्कूल कै रियर अकैडमी में अपनी सेवाएं दे रहें हैं। रसायन विज्ञान प्रवक्ता के रूप में अपना अध्यापन शुरू करने वाले राजेश सोलंकी ने हिमाचल विज्ञान एवं प्रौद्योगकी में भी 15 वर्ष तक अपनी सेवाऐें दी है। सोलंकी को बच्चों के मध्य विज्ञान को प्रमोट करने के लिए 2017 में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगकी प्रदान कर चुका है। सोलंकी नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में कई बार शिरकत कर चुके हैं।