कांग्रेस सरकार का 13 महीने का कार्यकाल रहा निराशाजनक-डाॅ0 बिंदल
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 18 जनवरी
राजगढ़ . प्रदेश की कांग्रेस सरकार का 13 महीने का कार्यकाल निराशाजनक रहा है । विधानसभा चुनाव के दौरान वोट को हासिल करने के लिए दी गई 10 गारंटियां झूठी साबित हुई है । यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिंदल ने राजगढ़ में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी । उन्होने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ं राष्ट्र उत्थान , समाज कल्याण व गरीब कल्याण तथा केंद्र सरकार की असंख्य उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगी तथा प्रदेश की वर्तमान की नाकामियों को बेनकाब करेगी ।
डाॅ0 बिंदल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के 13 माह बीत जाने के बाद भी जनहित का एक भी कार्य नही हुआ । बल्कि चुनाव के दौरान दी गई 10 गारंटियां झूठी साबित हुई है । उन्होंने कहा कि सरकार ने एक वर्ष का जश्न भी मनाया लेकिन यह जश्न किस लिए मनाया गया उसका जबाब आजतक नही मिल सका है । चम्बा में एक दलित युवा की हत्या कर टुकड़े कर दिए गये और चम्बा से आरम्भ हुआ घटनाक्रम थमने का नाम नही ले रहा । प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा चुकी है और प्रदेश में अभी तक 300 से अधिक हत्याए हो चुकी है।
ऊना और बद्दी बरोटीबाला में सरेआम फाईरिंग और हत्या होना आमबात बन गई है लेकिन प्रदेश सरकार सुप्त अवस्था में ही चल रही है । शिक्षण संस्थान नशे के गढ़ बन चुके है । कुल मिलाकर सरकार ने पिछले एक वर्ष में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महंगाई का लोगों को तोहफा दिया है । उन्होने बताया कि पूर्व भाजपा की जयराम सरकार उतर भारत में सबसे सस्ता डीजल दे रही थी लेकिन कांग्रेस सरकार बनते ही डीजल 7 रूपए महंगा कर दिया गया । बिजली , पानी , राशन सबकुछ महंगा कर दिया । कांग्रेस सरकार ने पहली केबिनेट में एक लाख नौकरियां देने का वायदा किया था लेकिन 13 माह में सरकार एक भी नौकरी नही दे सकी बल्कि 10 हजार नौकरियां छीन ली गयी ।
सड़कों में मिट्टी बिछाने का काम तन्मयता से किया जा रहा है । महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह भत्ता देने के नाम पर ठगा गया । उन्होने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को धोखा देकर सत्ता तो हासिल कर ली थी । लेकिन अब प्रदेष्ज्ञ की जनता कांग्रेस की कथनी और करनी से भलीभांति परिचित हो चुकी है जिसका जवाब आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका जबाब अवश्य देगी ।
बिंदल ने कहा कि 13 माह में सरकार ने हजारो करोड़ का कर्ज तो ले लिया लेकिन एक भी नौकरी नही दी , एक भी सड़क नही बनाई , कोई अस्पताल व् स्कूल नही बनाया । करोड़ों रूपये का लोन लेकर आखिर यह पैसा कहाँ लगाया गया । कांग्रेस सरकार जनता को यह बताए कि 10 गारंटीयां कब पुरी की जाएगी । इस अवसर पर शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप , पूर्व मंत्री सुखराम चैधरी , पच्छाद विधायक रीना कश्यप व् बलदेव भंडारी सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे ।