अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 1 अक्टूबर :
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज यहां बताया कि जिला के कल्पा तहसील में फूल्याच मेले के अवसर पर 06 अक्तूबर, 2025 को कल्पा तहसील में स्थानीय घोषित किया गया है ।
उन्होंने बताया कि यह अवकाश पहले 17 अक्तूबर, 2025 को घोषित किया गया था जिसमें संशोधन कर अब 06 अक्तूबर, 2025 को होगा । उन्होंने बताया कि कल्पा तहसील में फूल्याच मेले के अवसर पर 06 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश रहेगा ।