हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

अक्स न्यूज लाइन नाहन 01 अक्तूबर :
काला-अंब। हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस बड़े ही संवेदनशील और सामाजिक सरोकारों से जुड़कर मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान की छात्र-छात्राओं ने समन्वयक श्रीमती सपना सेनी के नेतृत्व में नज़दीकी वृद्धाश्रम "मोक्ष" का दौरा किया।
वहाँ छात्रों ने वृद्धजनों से मुलाकात की और उनके साथ समय बिताया। इस दौरान छात्रों ने उनसे जीवन के अनुभव साझा किए और उनकी बातों को ध्यान से सुना। वृद्धजन भी अपने विचारों और जीवन से जुड़ी सीखों को विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए भावुक हो उठे।
वृद्धाश्रम के प्रमुख श्री संजय ने छात्रों का स्वागत करते हुए वृद्धजनों की देखभाल और उनके महत्व पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि वृद्धजन समाज की नींव और अनुभव का भंडार हैं, जिनकी सेवा करना हर युवा का कर्तव्य होना चाहिए।
इस अवसर पर छात्रों ने वृद्धजनों के साथ आत्मीय संवाद कर उनके जीवन की कठिनाइयों और खुशियों को समझा। कार्यक्रम ने न केवल छात्रों को सामाजिक जिम्मेदारी का एहसास कराया बल्कि उन्हें यह भी सिखाया कि बुजुर्गों की देखभाल समाज का एक अनिवार्य कर्तव्य है। यह पहल हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के सामाजिक उत्तरदायित्व (Social Responsibility) की ओर एक सराहनीय कदम रहा।